कैम्पटी : शनिवार को थाना कैम्पटी में नियुक्त कांस्टेबल मनेश्वर चौहान को यातायात ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल Xiaomi Company कीमत 23000 रुपये , ₹700 नगद व एक आईoडी प्रखर श्रीवास्तव निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश अंकित का मिला था । कांस्टेबल द्वारा तत्काल लास्ट डायल मोबाइल नंबर से संपर्क कर फोन के मालिक को थाने में बुलाया व उनका खोया फोन व अन्य सामान सकुशल उनके सुपुर्द किया अपना फोन व अन्य सामान मिलने पर प्रखर श्रीवास्तव द्वारा टिहरी पुलिस के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
उत्तराखंड: आदि कैलाश यात्रा पर बारिश के कारण रोक, रात में पूर्णागिरि यात्रा पर रोक


Recent Comments