ऋषिकेश में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पीटे गए युवक सुरेंद्र नेगी की पत्नी ने पुलिस पर मंत्री के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 25 मई को ऋषिकेश के अमितग्राम शहीद स्मारक पर महापंचायत करने की भी बात कही.
सुरेंद्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सुरेंद्र नेगी के साथी धर्मवीर प्रजापति की मां कुसुम रानी भी मौजूद रहीं। दमयंती देवी ने पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरेंद्र नेगी को गंभीर चोटें आई हैं.
डॉक्टर ने तीन महीने आराम करने की सलाह दी है। दमयंती का आरोप है कि रात भर पुलिस सुरेंद्र को अलग-अलग थानों में ले गई। जिस थाने में रखा गया वहां की बैरक में सांप घुस गया था। बिना मेडिकल करवाए ही उन्हें दवाइयां दी गईं जिनका असर अगले दिन तक था। इसी वजह से एफआईआर में बहुत सी बातें छूट गईं थीं। दमयंती ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इससे पता चलता है कि पुलिस कार्रवाई से बचना चाहती है.
परिवार पर भी हो सकता है हमला
दमयंती देवी ने कहा कि मंत्री के कहने पर उनके परिवार पर हमला हो सकता है। सरकार के भरोसे मत रहो। उनके पति संघ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से प्रधान प्रेमचंद को पद से हटाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता से न्याय की मांग को लेकर हमने 25 मई को ऋषिकेश के अमितग्राम शहीद स्मारक पर महापंचायत करने का निर्णय लिया है. जिसमें सभी दल और प्रदेश की जनता एकजुट होगी।


Recent Comments