मसूरी: लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने बार्लोगंज के पास डॉक्टर्स डे के अवसर पर क्लब सदस्यों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. वहीं इस मौके पर तीन डॉक्टरों को सम्मानित किया गया.
लायंस क्लब मसूरी हिल्स ने नए सत्र के पहले दिन डॉक्टर्स डे का आयोजन किया और दोपहर 2 बजे सदस्यों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जहां अनुभवी चिकित्सक डॉ. स्नेहा पंवार और उनकी टीम द्वारा सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही डेंटल व फिजियोथेरेपी, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी आदि जांचें भी की गईं।जिसमें से 13 टेस्ट सीबीसी, 2 टेस्ट एलएफटी, 2 टेस्ट, रेनल प्रोफाइल के 2 टेस्ट, हार्ट प्रोफाइल के 2, थाइराईड प्रोफाइल का 1, यूरिन रोटीन व माइक्रोस्कोपी के 9 टेस्ट, भी किए गये।

इस अवसर पर क्लब की ओर से डॉ. स्नेहा पंवार, डॉ. शिल्पा रावत एवं डॉ. अनुष्का कौशिक को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस आयोजन में रीजन चेयरपर्सन लायन अनुज तायल, क्लब अध्यक्ष लायन एएस पंवार, सचिव लायन प्रवीण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन राजीव गोयल, लायन आरएन माथुर, माधुरी शर्मा, मधुलिका माथुर, निधि बहुगुणा, लायन एमएम शर्मा सहित विभिन्न लायन सदस्यों ने सहयोग किया एवं भाग लिया।


Recent Comments