सोनीपत : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है. सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव के स्टेडियम में महिला पहलवानों के समर्थन में आज महापंचायत बुलाई गई है. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी शनिवार को महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान चढूनी ने कहा कि महापंचायत में पहलवानों की राय के अनुसार बड़े फैसले लिये जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में 20 हजार से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। इसके लिए चार एकड़ में पंडाल बनाया गया है।

महापंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शामिल होंगे

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि इस महापंचायत में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से भी किसान पहुंचने वाले हैं. इसके साथ ही इस महापंचायत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, नेता जयंत चौधरी और चंद्रशेखर भी शिरकत करने वाले हैं. चढूनी ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बार-बार सीबीआई के छापे मारकर परेशान किया जा रहा था. इसलिए इस महापंचायत में सत्यपाल मलिक भी शिरकत करेंगे. महापंचायत का समय रविवार सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक व प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि इस महापंचायत में हर वर्ग व जाति के लोग भाग लेकर पहलवान बेटियों का साथ देंगे। आज होने वाली महापंचायत में अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

9 जून के अल्टीमेटम के अंत का इंतजार है
गत शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में हुई पंचायत में लिये गये निर्णय के अनुसार चरखी दादरी जिले की खापों ने तैयारी शुरू कर दी है. खाप पंचायतें अब नौ जून के अल्टीमेटम के खत्म होने का इंतजार कर रही हैं। इसके बाद 10 जून को दिल्ली की ओर मार्च होगा। इन खाप पंचायतों में लोगों की बेहतर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खाप प्रतिनिधि गांवों का दौरा कर रहे हैं।