चमोली। बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को भगवान बद्रीनाथ धाम पहुंचे है। यहां वह 17 जून यानि आज से लेकर 19 जून तक भव्य कथा का आयोजन करेंगे। जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। इसके बाद खाक चौक आश्रम पहुंचकर भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की।
बताया जा रहा है कि वह यहां परमाथ निकेतन में ‘श्री बदरीनाथ महात्म्य’ कथा करेंगे। कथा को लेकर सेवकों ने तैयारी भी तेज कर दी है। यह कथा बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज पर लाइव भी देखी जा सकेगी।


Recent Comments