देहरादून : कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत यातायात पुलिस द्वारा पथ दर्शक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 18 से 30 वर्ष के युवा वर्ग को आवेदन पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद 10-15 युवाओं का चयन किया जाएगा। जिन्हें एक महीने अधिकारियों के साथ रहने और यातायात संचालन की बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा। साथ ही अलग-अलग चौकियों पर भी उनसे ड्यूटी ली जाएगी।

यह कार्यक्रम छात्रों को भविष्य के रोजगार में मदद कर सकता है। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसकी आखिरी तारीख 20 मई है। 20 मई तक आवेदन प्राप्त होने के बाद समिति 10 से 15 युवाओं का चयन करेगी। यह कार्यक्रम 28 मई से 26 जून तक चलेगा। संरक्षक के चयन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

एसपी ट्रैफिक अध्यक्ष,सदस्य कृष्णा मेनन कॉलेज मुंबई के निदेशक अम्येय महाजन,सदस्य सीओ ट्रैफिक, सदस्य एआरटीओ प्रवर्तन राजेंद्र सिंह और सदस्य एई लोक निर्माण विभाग के मुस्ताक आलम इसमें शामिल हैं.इस समिति द्वारा चयनित युवा एक माह में प्रतिदिन 03-04 घंटे चौराहों एवं जंक्शनों पर यातायात पुलिस के साथ कार्य कर सकेंगे। जिसके बाद चयनित युवाओं को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया जायेगा साथ ही सभी युवाओं को यातायात प्रबंधन, यातायात संबंधी तकनीक की शुरूआत, सड़क दुर्घटना एवं क्रश जांच/सीसीटीवी सतर्कता/यातायात प्रबंधन में ड्रोन के उपयोग आदि की जानकारी दी जायेगी.

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने कहा कि देहरादून राजधानी होने के कारण यहां की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना चुनौतीपूर्ण है. देहरादून ट्रैफिक पुलिस इसी पुलिसिंग में सोशल पुलिसिंग का प्रयोग करते हुए फेलोशिप शुरू करने जा रही है। यह कार्यक्रम 30 दिन का होगा। साथ ही युवाओं के लिए पार्किंग के लिए भी सर्वे कराया जाएगा।

पथदर्शकों को दुर्घटनास्थल पर भेजा जाएगा। इसके लिए वह क्रैश इन्वेस्टिगेशन सेल के साथ मिलकर हादसों को ट्रेस करेगी। इसके साथ ही आईआईटी रुड़की से भी संपर्क किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में इंजीनियरिंग के कुछ छात्र भी शामिल होंगे।

भूमि जिहाद : सीएम धामी के तेवर सख्त, चेतावनी कहा- खुद हटाओ अतिक्रमण, नहीं तो सबका नम्बर आएगा