देहरादून : चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में चाय और खाने के नाम पर तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. चाय-भोजन के खर्चे को लेकर तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। मजबूरी में उन्हें नाश्ता करना पड़ रहा है और अधिकारी खामोश सब कुछ देख रहे हैं।
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ट्रांजिट कैंप में दो कैंटीन के संचालन के लिए पर्यटन विभाग ने टेंडर निकाले थे. अब इन्हीं दो कैंटीन में से एक में भोजन और चाय के नाम पर श्रद्धालुओं की जेब काटी जा रही है. इस कैंटीन में चाय 25 रुपए प्रति कप के हिसाब से मिलती है।
दाल-चावल, राजमा-चावल, छोले-चावल 100 रुपये प्रति थाली में मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में खुले आम लूट हो रही है. साथ ही ट्रैवल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी भी खाने के महंगे होने की बात कह रहे हैं।
ये हैं खाने की कीमतें
चाय 25 रुपये
छोले भटोरे 150 रुपये
छोले चावल 100 रुपये
राजमा चावल 100 रुपये
दाल चावल 100 रुपये
कचौड़ी सब्जी 100 रुपये
पूरी सब्जी 80 रुपये
दही भल्ले 150 रुपये
पापड़ी चाट 150 रुपये
भल्ले पापड़ी 150 रुपये
समोसा चाट 50 रुपये
दो समोसे 35 रुपये
दो कचौड़ी 35 रुपये
दो रसगुल्ले 30 रुपये
जिन कैंटीनों में महंगा खाना परोसा जाता है, उनकी दरें सरकार द्वारा मानकीकृत हैं। ये ऐसे रेट हैं जैसे हवाई जहाज की यात्रा करना। दूसरी कैंटीन में सस्ता खाना भी मिलता है। – अरविंद श्रीवास्तव, व्यैक्तिक सहायक, यात्रा प्रशासन
कर्नाटक चुनाव के बाद धामी सरकार में बांटी जा सकती है जिम्मेदारियां, कैबिनेट विस्तार भी प्रस्तावित


Recent Comments