पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

जिले की बेरीनाग तहसील में पिछले पांच माह से एसडीएम व तहसीलदार की पोस्टिंग खाली चल रही है. ऐसे में जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है। लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। क्षेत्र के लोग कई बार अधिकारियों की तैनाती की मांग भी उठा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक 5 महीने पहले बेरीनाग के एसडीएम अभय प्रताप सिंह का तबादला कर दिया गया था. उसके बाद से यहां किसी की तैनाती नहीं की गई है। आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए वर्तमान में 25 किमी दूर गंगोलीहाट के उप कलेक्टर सुंदर सिंह तोमर को तहसील की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं, 5 माह पूर्व तहसीलदार हिमांशु जोशी का भी तबादला पिथौरागढ़ किया गया था। तब से तहसीलदार का पद भी खाली चल रहा है। वर्तमान में गंगोलीहाट के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार कुटौला को बेरीनाग तहसील का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि नायब तहसीलदार का प्रभार भूमि के भूपाल सिंह रौतेला के पास है. तहसील में अधिकारियों के न होने से सभी विकास कार्य ठप हो गए हैं. सर्टिफिकेट बनवाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग कई बार अधिकारियों की तैनाती की मांग भी उठा चुके हैं। लेकिन नतीजा वही रहा है।