मसूरी : भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई के मार्गदर्शन में भाजपा महिला मोर्चा ने कैमल बैक रोड पर हरेला पर्व मनाया और पौधारोपण किया. इस अवसर पर गीता कुमाई ने सभी से आगे आकर पर्यावरण की सुरक्षा में सहयोग देने तथा प्रत्येक त्यौहार पर वृक्षारोपण कर प्रदेश को हरा-भरा बनाये रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सावन के पहले दिन हरेला पर्व पूजा-अर्चना के साथ मनाया गया और महिलाओं को हरी चूड़ियां भी दी गईं।
इस अवसर पर रूद्राक्ष, पडंग, आदि के पौधे रोपे गये। इस मौके पर गुडडी देवी, कमला, पार्वती, अबली, रानी देव, कुसुम, शिब्बो आदि मौजूद थी ।
लिविंग स्टोन ब्रह्मखाल में शिव गुफा के पास हरेला पर्व मनाया गया।


Recent Comments