नई दिल्ली। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान शनिवार को किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर स्वयं इसकी जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि एलके आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका अहम योगदान रहा है। लाल कृष्ण आडवाणी ने निचले स्तर पर काम करके शुरुआत की थी और अपने मेहनत से वे देश के उप प्रधानमंत्री तक बने इस दौरान उन्होंने पार्टी के साथ-साथ पूरे देश के हित में कई काम किए।
बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी तीन बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्हें देश के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी चुना गया। आडवाणी जी ने 1990 में राममंदिर आंदोलन की शुरुआत की थी> उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा की थी> 1992 के अयोध्या राममंदिर आंदोलन उनके नेतृत्व भी किया था।


Recent Comments