धनौल्टी : कंडीसौड़ तहसील क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने छाम इलाके में बड़े पैमाने पर डोडा पोस्त यानी अफीम  को नष्ट किया है. इतना ही नहीं अफीम की खेती करने वाले 36 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उस समय ग्रामीणों में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

दरअसल, टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर नशे की बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कंडीसौड़  तहसील के छाम थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध डोडा  अफीम की खेती की बात सामने आ रही थी. जिसके आधार पर तहसीलदार कंडीसौड़, आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम आज नगुन पट्टी के नाला  गांव पहुंची.जहां खेतों में अफीम की खेती देख टीम भी दंग रह गई। उधर, टीम के गांव पहुंचते ही अवैध अफीम उत्पादक गांव छोड़कर भाग गए।

वहीं, टीम ने अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए अभियान शुरू किया। अफीम की खेती को नष्ट करने में टीम को काफी पसीना बहाना पड़ा। पूरी कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस मामले में छाम थाने में रेवेन्यू रिकॉर्ड रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों, करीब 36 संबंधित फार्म के खाताधारकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर संबंधित आरोपित खाताधारकों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तराखंड: अब ऋषिकेश से केदारनाथ के पौराणिक मार्ग पर कर सकते हैं ट्रेकिंग, गंगा पदयात्रा शुरू करने की योजना