हल्द्वानी,

आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। पुलिस द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान से क्षेत्र में हडकंप का माहौल रहा।
    पुलिस ने मकान स्वामियों को किराएदारों का सत्यापन कराने की हिदायत दी है। साथ ही चेताया है कि अगर बिना सत्यापन के किराएदारों को रखा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार की तडके एसपी सिटी हरवंश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। सुबह-सुबह चार बजे चलाए गए सत्यापन अभियान से क्षेत्र में अफरार तफरी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान दर्जनों लोगों के चालान भ्ी काटे गए। सत्यापन अभियान सफदर का बगीचा, लाइन नंबर 17, लाइन नंबर 12, नई बस्ती, गफूर बस्ती, बरेली रोड, आंवला चैकी गेट आदि क्षेत्रों में चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान एसपी सिटी हरवंश सिंह के अलावा सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चैधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी प्रमोद पाठक, एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा समेत तमाम एक प्लाटून पीएसी व पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान कई लोगों के चालान काटे हैं। साथ ही चेतावनी भी दी है कि बिना सत्यापन के किराएदारों को न रखें। पूर्व में भी पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया था। जिन लोगों का पूर्व में सत्यापन हुआ था, उनके भी चालान काटे गए हैं।