उत्तरकाशी,
पुलिस की साइबर-एसओजी की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं, बरामद मोबाइल फोन को आज पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा फोन स्वामियों को वापस किये गये। एसपी उत्तरकाशी द्वारा फोन बरामद करने वाली टीम की कार्य की सराहना की गई।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि कई लोगों की थाना-कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिसके लिए उनके द्वारा प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा को शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये मोबाईल फोनों को सर्विलांस पर लगाकार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में एसओजी-साइबर सेल की टीम द्वारा 40 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अधिकांश आपराधिक घटनाएं मोबाईल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अथवा किसी भरोसेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं आईएमईआई नंबर अपने पास सुरक्षित रखें।
फोन स्वमियों द्वारा बताया गया कि खोए हुए फोन की मिलने की सम्भावना बहुत कम रहती है, हमारे द्वारा अपने खोए मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी गयी थी, फिर भी उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अपने कार्य कुशलता से हमारे खोए मोबाइल फोन वापस कर हमें दिवाली का उपहार दिया गया है। इस दौरान अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी भी मौजूद रहे।


Recent Comments