देहरादून,

भारत की सबसे बड़ी वायर और केबल निर्माता और सबसे तेजी से बढ़ती एफएमईजी कंपनियों में से एक पॉलीकैब इंडिया ने अपनी एकदम नई ब्रांड पहचान को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी नई फिलॉस्फी का भी खुलासा किया है। नई ब्रांड पहचान और नई फिलॉस्फी में कंपनी का भविष्य का बिजनेस रोडमैप झलकता है। प्रोजेक्ट लीप के तहत पॉलीकैब एक उल्लेखनीय परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। तारों और केबलों के निर्माण में अपनी उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध होने के बावजूद, पॉलीकैब आधुनिक जीवन को सुरक्षित, सुविधाजनक और सस्टेनेबल बनाने के लिए बेहतर इलेक्ट्रिक सॉल्यूशंस की एक व्यापक रेंज पेश करने का प्रयास कर रही है। खास बात यह है कि इस दिशा में कंपनी लगातार अपने क्षितिज का विस्तार करने की दिशा में जुटी हुई है।
कंपनी की नई ब्रांड पहचान को लॉन्च करते हुए, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर इंदर जयसिंघानी ने कहा हमारी अब तक की शानदार यात्रा को देखकर हमें गर्व का अहसास होता है। हमारी यह यात्रा अनेक उतार-चढ़ाव से गुजरी है और एकल इलेक्ट्रिकल स्टोर के रूप में शुरुआत करते हुए आज हम वायर्स और केबल्स मैन्यूफेक्चरिंग के क्षेत्र में अग्रणी बन गए हैं। हमने हमेशा माना है कि बाजार में कायम रहने के लिए विकास बहुत जरूरी है और इसलिए हम अपने ग्राहकों को भविष्य के समाधान पेश करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। हम इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के साथ ग्राहकों को केंद्र में रखते हैं और इसी आधार पर यहां तक पहुंचे हैं। और अब, यह नई ब्रांड पहचान हमारे इन्हीं मूल स्तंभों को दर्शाती है।’’