मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने आज  मसूरी की  माल रोड़ सुधार के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री और उप जिलाधिकारी ,  मसूरी जिला देहरादून को पत्र लिखा है . उन्होने बताया कि इससे पहले मुख्य सचिव जी की बैठक में सभी विभागों द्वारा जैसे, लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड, पेयजल निगम, उत्तराखंड जल संस्थान, उत्तराखंड विद्युत विभाग आदि द्वारा ये आश्वस्त किया गया था की समस्त कार्य, पर्यटक सीजन के प्रारंभ होने से पहले 20 अप्रैल 2023 तक कर दिये जायेंगे।

परंतु बहुत ही अफसोस की बात है की माल रोड के अधिकांश कार्य अधर में हैं और पूरे होने की दूर दूर तक दशा में नहीं हैं जैसे की मैन होल के चैम्बर, सर्विस लाइन का कार्य, रोड का रखरखाव, हवा घर का रखरखाव, रेलिंग का रखरखाव, कॉबिलिंग की शुरूवात, नालियों के ऊपर की जाली, जगह जगह मलबे के ढेर, आदि ।इस लापरवाही से पूर्व से ही मसूरी के नागरिक, व्यापारी और पर्यटक परेशान है और मसूरी की छवि भी खराब हो रही है। यदि ये कार्य 20 अप्रैल 2023 तक पूरे नहीं होते तो ऐसी स्तिथि में समस्त नागरिक और व्यापारी निम्न कार्यक्रम अनुसार विरोध प्रदर्शन करेंगे:

इस पूरी प्रक्रिया में कई खामियां व्यतीत होती है व् भ्रष्टाचार लिप्त होने की आशंका है।ख़ासकर मसूरी की माल रोड़ जहां पर जीर्णोद्धार का कार्य लंबे समय से प्रगति पर है।

इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल  ,जगजीत कुक्रेजा  ,नागेन्द्र उनियाल  ,अतुल अग्रवाल आदि  लोग मौजूद थे। 

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए अग्निपथ योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया