उत्तराखंड के पुरोला में लव जिहाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तरकाशी जिले में 15 जून को हिंदुओं की प्रस्तावित महापंचायत के बाद अब मुस्लिम समुदाय ने भी महापंचायत करने का ऐलान किया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 18 जून को महापंचायत करने का ऐलान किया है.
गौरतलब हो कि पुरोला में 26 मई को एक मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश करने पर लोग भड़क गए थे. उन्होंने दुकानों में लव जिहाद के नाम से पोस्टर लगाकर मुस्लिम समुदाय को शहर छोड़ने की चेतावनी भी दी। उत्तरकाशी जिला प्रशासन द्वारा महापंचायत की स्वीकृति नहीं दिये जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग ने 15 जून को महापंचायत करने की घोषणा की है.
हिंदुओं की महापंचायत के बाद अब मुस्लिमों ने लव जिहाद के नाम पर हो रहे उत्पीड़न, पोस्टर और पलायन के खिलाफ देहरादून में 18 जून को महापंचायत का ऐलान किया है. महापंचायत की भी तैयारी चल रही है। इस संबंध में फैसला शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी की अध्यक्ष में उलमा व जिम्मेदारों की बैठक में लिया गया.
यह महापंचायत मुसलमानों के पलायन और उत्पीड़न के विरोध में बुलाई गई है। महापंचायत में देहरादून, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर सहित अन्य शहरों से मुस्लिम समुदाय के लोगों के भाग लेने की संभावना है। देहरादून के गांधी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के पीछे महापंचायत होगी.


Recent Comments