मसूरी : लंढौर बाजार में रविवार रात को एक बड़े ट्रक ने सड़क किनारे 5  दुकानों के  छज्जे तोड़ दिए , जिससे दुकान के बाहर के  छज्जे टूट गए । हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी  . इस घटना से मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन  के अध्यक्ष रजत अग्रवाल  बहुत नाराज है।  उन्होने इसी सम्बन्ध में  प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली,मसूरी  जिला देहरादून को पत्र लिखा है।  

अब हम आपको पूरी बात बताते है  कि कल रात लंढौर बाजार में एक  बड़े ट्रक ने 5 दूकानों के छज्जे तोड़ दिये, एक दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दी।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन  के अध्यक्ष रजत अग्रवाल  ने पत्र में ये बाते लिखी है। कल रात लंढौर बाजार में एक  बड़े ट्रक ने 5 दूकानों के छज्जे तोड़ दिये, एक दुकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दी। एक महीने में ये दूसरी घटना है, पुलिस ने पहली घटना पर भी कोई कार्यवाई नहीं की, घंटाघर से आगे बड़े ट्रक आना भी वर्जित है, परंतु कुछ ऐसा नहीं हो रहा और ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है।

2010 से पहले नगर पालिका चेक पोस्ट पर हर घंटाघर आने वाले बड़े ट्रक की घंटाघर तक के लिए पर्ची और रसीद कटती थी, जिससे की आवागमन की पूर्ण जानकारियां रिकार्ड होती थी पर अब ये कार्यप्रणाली भी चौपट है।सभी व्यवस्थाएं बेहाल हैं।

दुकानों जिनको क्षतिग्रस्त किया गया 
1. बबलू गारमेंट 
2. पैराडाइस कास्मेटिक
3. अरोरा प्रोविजन स्टोर 
4. शमा कम्यूनिकेशन 
5. भारत वस्त्र भंडार

अगर गरीब व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाएगा तो एसोसिएशन इसका खुलकर विरोध कर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी. 

इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल  ,जगजीत कुक्रेजा  ,नागेन्द्र उनियाल  ,अतुल अग्रवाल आदि  लोग मौजूद थे। 

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए अग्निपथ योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया