रायपुर (24 सितंबर 2025) —
सकलाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सान्दना, रगड़, सेरा, तौलिया काटल, घुसाल, कोटि ग्रामसभा और पसनी गाँव में हाल ही में आई दैवीय आपदा के बाद प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गई।
बादल फटने की घटना के चलते कई परिवारों की रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएं मलबे में बह गईं। ऐसे में #DLF_Foundation की सहायता से जरूरतमंद परिवारों को राशन, बिस्तर और बर्तन जैसी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख सीता पंवार ने कहा, “मैं कर्नल A.K. थापा, जनरल मैनेजर DLF फाउंडेशन, श्री राजेश नौटीयाल और सभी संवेदनशील व्यक्तियों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने आपदा की इस घड़ी में हमारे क्षेत्र के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई। विशेष धन्यवाद #DLF_Foundation को, जो हर बार की तरह इस बार भी जरूरतमंदों के लिए आगे आया। हमारी शुभकामना है कि आप अपनी इस निस्वार्थ भावना से हमेशा समाज के वंचितों तक राहत पहुंचाते रहें।”


Recent Comments