ऋषिकेश : ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से अनबन का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक मंगलवार को मंत्री अपनी कार से जा रहे थे, तभी दो युवक बाइक से उतरे और कार रोककर मंत्री को अपनी समस्या बताने लगे. तभी एक युवक ने गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी।

मंत्री अग्रवाल के पीए कौशल बिल्जवाण ने कहा कि युवक ने मंत्री का कॉलर पकड़ा और पीछे धकेल दिया। जब गनर ने उसे हटाया तो उसने गनर की पिस्टल छीनने का प्रयास किया और उसकी वर्दी फाड़ दी। इसी दौरान गनर ने किसी तरह युवकों को वहां से हटाया तो वे भाग निकले । उन्होंने बताया कि गनर की ओर से युवक के खिलाफ मामले में तहरीर दी जा रही है.