बेमर के पास ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर सोमवार को सेना का ट्रक सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति घायल हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है। जिसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.जहां सोमवार दोपहर लगभग एक बजे सेना का ट्रक सड़क में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घायल का उपचार चल रहा है. जिसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है .वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.


Recent Comments