रुद्रपुर : जहरीली गैस के रिसाव से ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में कई लोग बेहोश हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। जहरीली गैस के प्रभाव से 25 लोग बेहोश हो गए हैं। इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा समेत एसडीआरएफ के जवान भी जहरीली गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं. उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कबाड़ की दुकान पर रखे सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ है। इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग पागल हो गए। टीम द्वारा गैस सिलेंडर का निस्तारण कर दिया गया है।

जहरीली गैस की चपेट में सीओ आशीष भारद्वाज भी आए। आशीष भारद्वाज के साथ, उनके गनर भुवन चंद्र और ड्राइवर गणेश सत्याल भी जहरीली गैस से प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि कबाड़ की दुकान पर लगे सिलेंडर से अचानक जहरीली गैस लीक हो गई।