श्रीनगर,

श्रीदेव सुमन विवि प्रशासन बीएड कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग अब दीपावली के बाद शुरू करेगा। विवि ने नवंबर प्रथम सप्ताह में द्वितीय चरण की काउंसलिंग करने का निर्णय लिया था लेकिन सात नवंबर को विवि के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए अब द्वितीय चरण की काउंसलिंग दीपावली के बाद होगी। काउंसलिंग ऑनलाइन होगी और स्पॉट पर ही कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
श्रीदेव सुमन विवि ने बीएड सत्र 2023-25 के लिए 23 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। 7,668 अभ्यर्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। अगस्त माह में विवि ने बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया था लेकिन प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। विवि के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि बीएड में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद 1900 छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित कर दिया गया है।

द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए विवि तैयारी कर रहा है। छात्रसंघ चुनाव के कारण बीएड का सत्र किसी भी दशा में लेट न इसके लिए दीपावली के तुरंत बाद नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में सभी कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
श्रीदेव सुमन विवि से 33 बीएड कॉलेज संबद्ध है जिसमें से राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, कोटद्वार और केएलडीएवी कॉलेज रुड़की में 150 सीटें राजकीय कोटे की हैं। आठ राजकीय महाविद्यालय में मैनेजमेंट कोटे की सीटें है। इसके अलावा 22 निजी बीएड कॉलेज हैं। लगभग 3300 सीटों पर विवि प्रशासन की ओर से बीएड में प्रवेश दिया जाएगा जिसमें से लगभग 1900 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है। इसके बाद द्वितीय चरण में रिक्त पदों पर मेरिट के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया गया है।