देहरादून : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आगामी घरेलू सत्र के 82 मैच देहरादून के मैदान पर खेले जाएंगे। इनमें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी, महिला अंडर-19 टी20 ट्रॉफी, महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी, महिला अंडर-15 वनडे ट्रॉफी शामिल हैं। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेलने के लिए भारतीय टीम के कुछ दिग्गज भी दून आएंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के बुनियादी ढांचे को देखते हुए, बीसीसीआई ने उत्तराखंड को आगामी घरेलू सत्र में चार टूर्नामेंटों की मेजबानी करने का अवसर दिया है। इनमें सबसे अहम है सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी. इसमें उत्तराखंड इलीट ई ग्रुप की मेजबानी करेगा। इस ग्रुप में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, त्रिपुरा और नागालैंड की टीमें देहरादून में खेलेंगी।

ये स्टार खिलाड़ी आएंगे देहरादून
टूर्नामेंट 16 से 27 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इसमें शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, आईपीएल स्टार रिंकू सिंह, देवदत्त पडिक्कल, आवेश खान आदि खिलाड़ी भी आएंगे. इन मैचों के आयोजन स्थलों पर दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मुफ्त में मैदान पर खेलते देख सकेंगे.
दून में इन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी
कासिगा स्कूल मैदान
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल
इन टूर्नामेंट की होगी मेजबानी
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के अलावा, उत्तराखंड ने महिला अंडर-19 टी20 ट्रॉफी, महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी और महिला अंडर-15 वनडे ट्रॉफी की मेजबानी की है। महिला अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में बिहार, कर्नाटक, नागालैंड, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और झारखंड की टीमें खेलेंगी. महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में दिल्ली, तमिलनाडु, बंगाल, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, रेलवे और छत्तीसगढ़ की टीमें खेलेंगी। वहीं, महिला अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में राजस्थान, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की टीमें हिस्सा लेंगी।
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप, 17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल, ये है शेड्यूल
Recent Comments