देहरादून: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर देहरादून में शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्ट प्लान बनाया गया है। ताकि आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े। दोपहर 2 से 5 बजे तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बीच राजधानी में रूट डायवर्ट किया जाएगा।
शोभा यात्रा अंबेडकर मैदान, डीएल रोड, बेनी बाजार, बहल चौक, राजपुर रोड, ग्लोब चौक, ओरियंट चौक, कनक चौक, सर्वे चौक, करनपुर, डीएल रोड से शुरू होकर अंबेडकर मैदान पर समाप्त होगी.
शोभा यात्रा के बेनी बाजार पहुंचने से पहले ईसी रोड से बेनी बाजार जाने वाले ट्रैफिक को सर्वे चौक से रोजगार तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा बहल चौक पास करने पर दिलाराम चौक से घंटाघर की ओर जाने वाले सभी यातायात को बहल चौक से बेनी बाजार, ईसी रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।
शोभा यात्रा के घंटाघर पहुंचने पर दर्शनलाल से यातायात लैंसडौन चौक की ओर भेजा जाएगा. चकराता रोड से आने वाले यातायात को राजपुर रोड की ओर भेजा जायेगा.
शोभा यात्रा के पल्टन बाजार में प्रवेश करने के बाद यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.
शोभा यात्रा का अगला हिस्सा राजा रोड कट पर पहुंचने से पहले सहारनपुर चौक से तहसील चौक की ओर जाने वाले यातायात को प्रिंस चौक से चन्दरनगर कट और हरिद्वार रोड़ से प्रिंस चौक की ओर जाने वाले यातायात को चन्दन नगर कट होते हुये आई जी कट, दून चौक, बुद्धा चौक से घंटाघर और लैन्सडॉन चौक की ओर भेजा जायेगा.
शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा दर्शन लाल चौक पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.
शोभा यात्रा के लैन्सडॉन चौक से कनक चौक की ओर चलने पर दर्शनलाल चौक से यातायात को बुद्धा चौक, क्रॉस रोड की ओर भेजा जायेगा.
शोभा यात्रा के चौराहा पास करने के बाद पिछले चौराहे का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.
शोभायात्रा का पिछला हिस्सा करनपुर चौकी पास करते ही सभी यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि इस दौरान इमरजेंसी सेवा के वाहनों को जाने दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने दून वासियों से शोभा यात्रा मार्ग का कम से कम उपयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की भी अपील की है.


Recent Comments