हरिद्वार: कांवड़ यात्रा 2023 के तहत शनिवार को हरिद्वार के डामकोठी में पुलिस की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने भगवान शिव के भजन प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में मौजूद कांवरियों ने हंसराज रघुवंशी के भजनों पर जमकर नृत्य किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु स्वामी रामदेव भी कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा आयोजित भजन संध्या का अभिनंदन किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हरिद्वार दौरे पर थे. इस बीच देर शाम उन्होंने हरिद्वार पुलिस की ओर से आयोजित भजन संध्या में हिस्सा लिया. सीएम धामी ने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में कांवरियों की सेवा करके आज मुझे जो शांति मिली है, वह भोले बाबा का सच्चा आशीर्वाद है. सभी शिव भक्तों की सेवा ही शिव सेवा है। श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर धर्मनगरी से गंगा जल लाकर भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिव भक्त बिना थके, बिना रुके, बम-बम भोले की ध्वनि के साथ लगातार अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भविष्य में कांवड़ मेले के स्वरूप को और अधिक भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए बेहतर प्रयास किये जायेंगे। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से कांवड़ मेले के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. राज्य सरकार ने पिछले साल कांवड़ में बजट की व्यवस्था की थी.
केंद्र सरकार से कांवर मेले के लिए विशेष पैकेज मिलने से हम भविष्य में कांवर यात्रा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में जरूर सफल होंगे.
साथ ही योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि यह काल सनातन संस्कृति का स्वर्ण युग है. सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड अपनी सांस्कृतिक विरासत को दुनिया तक पहुंचाने का काम कर रहा है। श्रावण मास का यह पर्व शक्ति और भक्ति का दिव्य संगम है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के लिए जिस तरह के फैसले ले रहे हैं, वह सराहनीय है.
मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सुनी आम लोगो की समस्या, कई समस्याओ का किया समाधान।
Recent Comments