टिहरी। महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी के फ्री क्वार्टर महा मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
पहले और दूसरे मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से दर्शकों का दिल जीत लिया।

पहला मुकाबला – देवलसारी ज़खनीधार 11 बनाम देवभूमि नागणी 11
पहले मुकाबले में देवभूमि नागणी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 93 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर खड़ा किया।
जवाब में देवलसारी ज़खनीधार 11 की टीम ने मात्र 6 ओवरों में 93 रनों का लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।
इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच ऋषभ बुटोला रहे, जिन्होंने 4 रन बनाए और 3 विकेट झटके।

दूसरा मुकाबला – नर्सिंग क्लब चमियाला 11 बनाम यूपीसीएल 11
दूसरे मुकाबले में नर्सिंग क्लब चमियाला 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और निर्धारित 10 ओवरों में 149 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपीसीएल 11 की टीम 111 रनों पर ही सिमट गई।
इस तरह नर्सिंग क्लब चमियाला 11 ने भी शानदार जीत हासिल की।
इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच गोलू बने, जिन्होंने 20 रन बनाकर 3 विकेट झटके।

इन दोनों मुकाबलों ने महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी के दर्शकों को रोमांचक और जोशीला माहौल प्रदान किया।