पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला गंगा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कूड़ा निस्तारण तथा स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया।
मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने फूलचट्टी सेवा आश्रम क्षेत्र से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित स्नान घाटों एवं आसपास के क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चेतावनी बोर्ड लगाने तथा आवश्यकतानुसार चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जानकारी दी गयी कि नगर निगम श्रीनगर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) हेतु भूमि उपलब्ध हो गयी है। स्वर्गाश्रम क्षेत्र में केएलडी जनवरी माह के अंत तक तथा नीलकंठ क्षेत्र में निर्माणाधीन केएलडी मार्च माह तक प्रारंभ कर दिया जाएगा। पौड़ी में श्रीनगर मार्ग पर लीगेसी वेस्ट निस्तारण को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिस पर नगर पालिका पौड़ी को ठोस अपशिष्ट निस्तारण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। वहीं कोटद्वार में एसटीपी का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र से संबंधित कूड़ा निस्तारण का डाटा पेयजल निगम श्रीनगर को उपलब्ध कराएं, ताकि प्रभावी एक्शन प्लान तैयार किया जा सके। उन्होंने कूड़ा उठान वाहनों के मार्ग निर्धारण, कार्ययोजना निर्माण तथा सूखे-गीले कूड़े के पृथक्करण हेतु जन-जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अब तक की गई कार्यवाही की अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीओ वन आयशा बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


Recent Comments