अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने रविवार को विद्यार्थी संघ चुनाव के नतीजों पर नाराजगी जताते हुए एमकेपी पीजी कॉलेज के चुनाव प्रभारी डॉ. तुष्टि मैठाणी से मिलकर विरोध किया और छात्र संघ चुनाव रद्द करने की मांग की।
एमकेपी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर एनएसयूआई की जीत अध्यक्ष पद पर अभाविप को पांच, उपाध्यक्ष पद पर एक और संयुक्त सचिव पद पर तीन मतों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अभाविप ने दोबारा मतगणना की मांग की।
री-काउंटिंग के बाद उपाध्यक्ष पद पर अभाविप ने सात वोटों से जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे पद का नतीजा वही रहा लेकिन अभाविप मानने को तैयार नहीं थी. देर रात तक अभाविप ने एमकेपी में हंगामा किया। रविवार को अभाविप की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बबीता परगई के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया गया. अभाविप ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की।

अभाविप ने 293 पदों पर जीत हासिल की: ऋषभ
अभाविप के राज्य सह सचिव ऋषभ रावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरण कठायत और डीएवी के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में अभाविप ने प्रदेश में अध्यक्ष, महासचिव समेत 293 पदों पर जीत हासिल की. छात्र प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ी है।
अभाविप के बैनर तले 108 छात्राओं ने जीत हासिल की है। डीएवी कॉलेज देहरादून में एनएसयूआई को 14वीं बार हार मिली है। रविवार को प्रांतीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता में ऋषभ रावत ने कहा कि कोरोना काल में सभी छात्र संगठन परिसर से गायब हो गए. अब जब वे कैंपस में चुनाव लड़ने आए तो छात्रों ने उन्हें छात्रसंघ चुनाव में हराकर करारा जवाब दिया.
विधायक से मिले डीबीएस कॉलेज के अध्यक्ष
डीबीएस कॉलेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण टम्टा ने रविवार को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की. उधर, विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अरुण टम्टा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने राजकीय महाविद्यालयों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
आज प्रदेश का युवा सरकार की नीतियों से हताश है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम एकजुट होकर युवाओं के हित के लिए संघर्ष करें। इस दौरान छात्र नेता अजय शाह, मयंक डिमरी, सुबोध सेमवाल, अंकुश शाह, सतीश व पीयूष आदि मौजूद रहे।
मातृशक्ति ने 65 गरीब व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए गददे वितरित किए


Recent Comments