देहरादून : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने से प्रदेश के कई बड़े चेहरों के समर्थक निराश हैं. लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, पूर्व मंत्री मदन कौशिक, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत जैसे नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में समायोजित करने की चर्चा चल रही थी। लेकिन फिलहाल इनमें से किसी को भी शीर्ष नेतृत्व ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं दी है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में जुट गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है। बंसल को सह कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है। सांसद नरेश बंसल राज्यसभा में जाने से पहले बीजेपी के प्रदेश संगठन में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

वह भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रहने के अलावा प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं। बीजेपी के जानकारों का कहना है कि लंबे समय तक संगठन में एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम करने के बजाय पार्टी ने अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी है.

अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. प्रदेश से कई अन्य चेहरों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए जाने की उम्मीदें थीं, लेकिन फिलहाल पार्टी हाईकमान ने बंसल को प्राथमिकता दी है.

उत्तराखंड : डेंगू के बाद अब राज्य में आई फ्लू ने दी दस्तक, मरीज न घबराएं, डॉक्टरों की ये सलाह मानें