देहरादून: देहरादून जिले के उप निबंधक कार्यालय में फर्जी अभिलेखों और अभिलेखों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर एडीएम वित्त ने अभिलेखों की जांच की। जिसके बाद जिलाधिकारी ने एडीएम को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
बता दें कि उप निबंधक कार्यालय में कुछ अभिलेखों के संबंध में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर एडीएम वित्त को जांच के आदेश दिये गये थे। जांच के बाद एडीएम फाइनेंस ने रिपोर्ट पेश कर कहा है कि यदि यह पाया गया कि फर्जी विक्रय, दान पत्र में अभिलेखों से छेड़छाड़ कर दूसरे लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

जिसमें सीलिंग भूमि,अतिरिक्त घोषित भूमि, चाय बाग,लीची बाग की भूमि, शत्रु संपत्ति, झगड़े की संपत्ति, उन प्राइवेट व्यक्तियों की भूमि जो खाली पड़ी हैं या विदेश रहते हैं या ग्राम सभा की भूमि सहित उत्तराखंड सरकार की भूमि आदि पर फर्जी बैनामे के द्वारा जालसाजी कर खरीद-फरोख्त कर कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
एडीएम फाइनेंस रामजी शरण शर्मा ने बताया कि अब तक जो रिकार्ड सामने आए हैं, उनमें ऐसे और भी मामले सामने आने की आशंका है। समिति ने इस तरह की प्रथा को तत्काल प्रभाव से रोकने और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश की है। समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के तहत कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर लिया गया है।


Recent Comments