टिहरी : जनपद टिहरी के थाना केंपटी फॉल में तैनात एस0 आई0 सतेंद्र नेगी एवम कांस्टेबल मनेश्वर चौहान ने गाड़ी से घायल कुत्ते की बचाई जान।
केंपटी फॉल में एक गाड़ी द्वारा एक छोटे कुत्ते के बच्चे का पांव फैक्चर हो गया था जिसको देखकर उधर से गुजर रहे एसआई सतेंद्र नेगी व कांस्टेबल मनेश्वर चौहान ने उस मासूम से कुत्ते को गोद में उठाकर अपने थाने में ही ट्रीटमेंट करने का काम जारी कर दिया क्योंकि आसपास कोई डॉक्टर नहीं थे इसको कहा जाता है कि वाकई मानवता भी एक नई मिसाल कभी भी बन जाती है।


Recent Comments