देहरादून: बुधवार को मुनिकीरेती नगर पालिका सभागार में कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना प्रदेश की प्राथमिकताओं में है।कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने कांवड़ यात्रा क्षेत्र को देखें, आपसी समन्वय बनाकर जिम्मेदारी से कार्य करें, किसी प्रकार की लापरवाही न हो, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल सूचित करें।
जिलाधिकारी ने कांवर यात्रा को देखते हुए सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। कहा गया कि कांवरियों के लिए जहां भंडारण की व्यवस्था की गयी है, वहां कचरा प्रबंधन की भी व्यवस्था होनी चाहिए.जिलाधिकारी द्वारा पार्किंग स्थलों पर पेयजल टैंकर एवं ड्रेन व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट व्यवस्था, शौचालयों में पानी की व्यवस्था, नियमित विद्युत आपूर्ति, घाटों पर साफ सफाई व्यवस्था एवं चेतावनी बोर्ड लगाने, जानकी पुल में व्यू कटर एवं मुनिकीरेती में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु बैरिकेटिंग को मजबूती से लगाने, ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्णानंद पार्किंग स्थल पर बिजली की उचित व्यवस्था, नटराज चौक से भद्रकाली तक साफ-सफाई, नरेंद्र नगर और चंबा में वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है।अध्यक्ष नगर पालिका नरेन्द्रनगर रोशन रतूड़ी ने चन्द्रभागा पार्किंग स्थल पर विद्युत व्यवस्था एवं जल निकासी व्यवस्था में समन्वय स्थापित करने को कहा, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को सुरक्षात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ अमित कंवर, सीएमओ मनु जैन, एएसपी वी.डी. डोभाल, एससी सिंचाई आर.के.गुप्ता, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, डीएसओ अरुण वर्मा, एई लोनिवि जी.एस. असवाल, सीबीओ, आशुतोष जोशी, ईओ मुनिकीरेती तनवीर सिंह, तहसीलदार ए.पी. उनियाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड: पहाड़ों में मोबाइल ECHS शुरू करने की तैयारी, राज्य के दो लाख पूर्व सैनिकों को होगा फायदा


Recent Comments