रूलक विद्यालय का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. सूधीनाथ डारेक्टर सोशल एण्ड हैल्थ डब्बलमेंट थे ।
मुख्य अतिथि डा. सूधीनाथ डारेक्टर सोशल एण्ड हैल्थ डब्बलमेंट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अध्ययन काल में वे कड़ी मेहनत करें इसी से वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ के साथ ग्रामीण मौजूद थे।
रूलक अपर प्राइमरी स्कूल (NSF और BCTA) के सहयोग म्याणी का वार्षिकोत्सव रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ धूम धाम से समापन हुआ। जहां सम्मानित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। रुलक ( एनएसएफ ) उच्च प्राथमिक विद्यालय म्याणी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक सामाजिक एवं स्वास्थ्य डा. सूधीनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान स्नेह मिलन, वार्षिक प्रतिवेदन, भामाशाहों का सम्मान व विद्यार्थियों को सम्मानित कर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
पंडाल में बैठे दर्शकों को रुलक उच्च प्राथमिक विद्यालय म्याणी, रुलक उच्च प्राथमिक विद्यायल झंगेरी, रुलक प्राथमिक खसौसी व हडियागोव व भटवाडी के छात्र छात्राओं द्वारा जौनपुरी तांदी , पर्यावरण, शिक्षा, नाटक , रासों , जौनसारी व गढ़वाली आदि अन्य उत्कृष्ट प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में झंगेरी के स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत अद्भुत नाटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुख्य आकर्षण रहा।
निदेशक डॉ. सुधिनाथ ने कहा कि यहां का वातावरण और संस्कृति और वेशभूषा अद्भुत और अनूठी है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि गुरुकुल परंपरा के तहत 1500 बच्चे पढ़ रहे हैं, जो आज भी कस्बों और गलियों में पढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य, जागरूकता आदि के क्षेत्र में भी प्रयास के साथ काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर खेल, शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं को जिला एवं राज्य स्तरीय निबंधक सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उमेन्द्र बिष्ट पूर्व जिपं सदस्य, हुकम सिंह रमोला, संदीप नौटियाल, अनिल कैन्तुरा क्षेत्र पंचापत सदस्य,हुकम सिंह रमोला, सुभम शाह प्रधान, शोभा उनियाल प्रधान विरोड, संतराम पंवार,प्रतिमा सजवाण, लाखी सिंह, भाव सिह, राजेश सजवाण, जयेन्द्र रमोला, धनीराम थपलियाल, सूरत सिंह, राजाराम नौटियाल, राजवीर पंवार, ममराज, शैलेन्द्र कुमार,गुड़ी देवी, सतीश अनियाल , दर्शनी देवी, अर्जून सिंह, निलम, सुनिल सिंह अनिल सिंह, मोहन रमोला, नारायणी देती , सरोजनी देवी ,ललीता नीरों देवी आदि शामिल थे .
मंत्री प्रेमचंद फिर सुर्खियों में, अब जाम के बीच रॉन्ग साइड निकला कारवां, वीडियो वायरल


Recent Comments