उत्तरकाशी : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान भारत मजदूर संगठन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा और उत्तराखंड सरकार के प्रति रोष भी जताया।
भारत मजदूर संघ के अध्यक्ष का कहना है कि एक तरफ हमारी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और दूसरी तरफ मजदूरों की बेटियों की शादी अनुदान की राशि एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं दी जा रही है. जबकि श्रमिक द्वारा एक वर्ष पूर्व ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं।

वहीं श्रमिक की मृत्यु के 1 वर्ष से अधिक समय तक उसके आश्रितों को आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है, श्रम विभाग से भी श्रमिकों को समय पर वितरण एवं आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती है। बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी नहीं दी जाती है।
भारत मजदूर संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह का कहना है कि अगर सरकार 30 दिन के भीतर उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं करती है तो सभी मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
केदार घाटी की लाइफलाइन का बुरा हाल, केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह गिर रहे पत्थर
Recent Comments