उत्तरकाशी : यमुनापुत्र एकता संगठन की ओर से धड़ी चौरि कु थौलु , खरशाली में आयोजित मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर लोक गायक संजय पंवार, अंकित पंवार व गंगा बिजल्वाण ने समेश्वर देवता की स्तुति में यमुना घाटी गीत,उत्तराखंड राज्य गीत,गढ़वाली कुमाउनी आदि गीतों की प्रस्तुति दी।इसके अलावा रवांई कलाकार रूपी राणा और जौनसारी कलाकार अनूप चांगटा के गीतों ने देर रात तक समां बांध दिया।

इस अवसर पर यमुनापुत्र एकता संगठन के अध्यक्ष ऋतिक राणा ने संगठन के उद्देश्यों को बताते हुए सभी कलाकारों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।आमंत्रित अतिथि जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने सामाजिक चेतना की आवाज बुलंद की। बड़कोट में जरूरतमंदों के लिए समूह के कार्यों की जानकारी दी। एकता ने संस्था को मदद के लिए प्रेरित किया।

संवेदना मंडली के कलाकारों ने गढ़वाल और कुमाऊं के लोक नृत्यों की अद्भुत प्रस्तुति के साथ देवता सोमेश्वर और देव वंदना का गुणगान किया। वहीं रवांई, जौनपुर, जौनसार के कलाकारों में रूपी राणा,किशोर कुमार,अनूप चांगटा ,डब्ल्यू आर्य के गीतों ने झूमने पर मजबूर कर दिया।

दोपहर बाद दूर-दराज से श्रद्धालु देवडोली के दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों और मेहमानों ने भगवान डोली का आशीर्वाद लिया और रासो नृत्य भी किया। इतना ही नहीं, भगवान सोमेश्वर की उत्सव डोली ने सैकड़ों भक्तों की समस्याओं का भी विस्तार से समाधान किया।

इस अवसर पर लाखामण्डल एकता फ़िल्म निदेशक बाबूराम शर्मा, संवेदना समूह अध्यक्ष जय प्रकाश राणा,सचिव अजय नौटियाल,मनवीर रावत,रामानंद डबराल,जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,ग्राम प्रधान श्रीमती रजीता राणा,यशपाल राणा,रणवीर रावत,ऋतिक राणा,नितिन उनियाल,विवेक उनियाल आदि उपस्थित थे।

रुद्रपुर: सिडकुल स्थित पीपी ऑटो इनोवेटर्स फैक्ट्री में हादसा, लिफ्ट में फंसकर यूपी के मजदूर की मौत