आज सुबह 9 बजे लगभग एक साधु (बाबा) गंगा स्नान करने के लिए नाव घाट मुनिकीरेती पर आए थे ,स्नान करते समय बाबा अचानक गंगा नदी के तेज बहाव में बहने लगे घाट पर चीख पुकार सुन मौके पर तैनात जल पुलिस व आपद राहत दल 40 बटालियन हरिद्वार के कर्मचारीगणों के द्वारा साधु (बाबा)को काफी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू किया गया ।
रेस्क्यू किए गए साधु (बाबा)का नाम-

शंकर बाबा पुत्र श्री राम गोपाल उम्र 57 पता- हाल निवास औकारानन्द आश्रम मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल

रेस्क्यू टीम के कर्मचारीगणो के नाम –

1 हैड कांस्टेबल त्रेपन चौहान
2 कांस्टेबल सुनील चौहान
3 गोताखोर महेंद्र चौधरी

गंगा में डूब रहे बाबा के लिए जल पुलिस के जवान देवदूत साबित हुए। बाबा गंगा में नहा रहे थे । इस दौरान उनका पैर पिसल गया और वो गंगा में डूबने लगे , जिसे जल पुलिस की टीम ने बचा लिया।