जोशीमठ: मध्य प्रदेश के भोपाल से लापता मां के बेटे को जोशीमठ पुलिस ने 5 महीने बाद बरामद किया. इकलौते बेटे को गले लगाकर रो पड़ी मां जोशीमठ कोतवाली इंस्पेक्टर कैलाश भट्ट का कहना है कि 28 फरवरी को भोपाल मध्य प्रदेश जोशीमठ कोतवाली निवासी विमला सक्सेना पत्नी स्वर्गीय सुनील सक्सेना ने आकर सूचना दी. कि उनका 31 वर्षीय बेटा अश्विन सक्सेना लापता है। पिछले साल वह बिना बताए घर से चला गया था।

कई जगह तलाश करने के बाद भी उसका बेटा नहीं मिला वह पिछले 20 दिनों से उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में अपने बेटे की तलाश कर रही थी. महिला ने जोशीमठ पुलिस को अपने बेटे की फोटो दिखाई और बेटे को ढूंढ़ने की गुहार लगाई। जिसके बाद अश्विन बुधवार को मारवाड़ी के पास टहलते नजर आए।

जब विमला को युवक से मिलवाया गया तो उसने अपने बेटे को पहचान लिया। पांच महीने से अपने बेटे की तलाश कर रही महिला ने अपने बेटे को गले से लगा लिया और अपने आंसू नहीं रोक पाई। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट अश्विन को इलाज के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून भेजा गया है और महिला को भी उनके साथ भेजने की व्यवस्था की गई है.

केरल में आदि शंकराचार्य की जन्मस्थली पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी।