देहरादून,
जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, ओलंपियाड और बोर्ड समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मशहूर विद्या मंदिर क्लासेस (वीएमसी) ने अपने बहुप्रतीक्षित इवेंट ऑफ द ईयर विद्या मंदिर इंटलेक्ट क्वेस्ट लॉन्च कर दिया है। क्लास 5 से क्लास 11 के बच्चों को ध्यान में रखकर कराए जाने वाले इस प्रोग्राम का नेशनल टेस्ट 14 अक्टूबर व 15 अक्टूबर 2023 को कराया जाएगा। वीएमसी का ये वीआईक्यू प्रोग्राम छात्रों को उनकी क्षमताएं बढ़ाने और स्कूल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर प्रदान करता है। वीआईक्यू में हिस्सा लेकर छात्र अपनी परफॉर्मेंस को सुधारते हैं, कहां सुधार करना है उसे पहचानते हैं और अपनी स्ट्रैंथ वीकनेस का पूरा आकलन कर पाते हैं। इस साल वीआईक्यू में खास है पावर 10 इसमें चार शानदार ऑफर के साथ साल के 6 ज्वाइनिंग बेनिफिट्स हैं जो अकेडमिक और करियर ग्रोथ में शानदार अवसर प्रदान करते हैं। वीआईक्यू में अच्छा परफॉर्म करने वाले छात्रों के पास 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप पाने का मौका रहता है और उन्हें वीएमसी के ऑफलाइन व ऑनलाइन प्रोग्राम में पसंदीदा प्रोग्राम में एडमिशन मिलता है। क्लास 10 के वो छात्र जो 11वीं में जाने वाले हैं उनमें से तीन टॉप परफॉर्मर बच्चों को वीएमसी के प्रसिद्ध स्टडी सेंटर सिटाडेल ऑफ एक्सीलेंस में पढ़ाई का मौका मिलेगा। सीओई में बच्चों को एक्सपर्ट फैकल्टी से टॉप टियर एजुकेशन पाने का मौका मिलता है और कोचिंग की एडवांस सुविधाओं को इस्तेमाल करना का भी चांस रहता है जिससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान बहुत ही अच्छा वातावरण मिलता है। इसके अलावा क्लास 8 से क्लास 11 के 10 टॉप परफॉर्मर्स को इसरो, आईआईसी, आईआईटी जैसे संस्थानों में फ्री एजुकेशनल ट्रिप पर भेजा जाता है। इस ट्रिप से छात्रों को ग्राउंड ब्रेकिंग रिसर्च और वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मिलती हैं, शानदार एक्सपीरिंयस मिलता है जिससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है और एक व्यापक दृष्टिकोण उनके अंदर डेवलप होता है।
वीआईक्यू की मदद से हर छात्र का एसडब्ल्यूओटी एनालिसिस भी होता है जो बच्चों को उनकी स्ट्रेन्थ, वीकनेस, ऑपरच्यूनिटी और मुश्किलों से अवगत कराता है। इससे छात्र खुद का आकलन सही ढंग से कर पाते हैं और सक्सेस के लिए अच्छा प्लान कर पाते हैं। इसके अलावा वीआईक्यू में कई तरफ से फायदे होते हैं। साल की अकेडमिक फीस सबसे कम होती है, करंट क्लास में पढ़ रहे छात्रों को अतिरिक्त 100 घंटे तक की लाइव ऑनलाइन क्लासेज मिलती हैं, फ्री प्रैक्टिस टेस्ट, और करंट सत्र के लिए ई-मैटेरियल मिलता है। छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उन्हें ई-सर्टिफिकेट भी दिए जाते हैं। विद्या मंदिर क्लासेज के चीफ बिजनेस ऑफिसर अभिषेक शर्मा ने कहा कि वीएमसी में अपनी तरह की अनूठी शिक्षण पद्धति है और यहां व्यापक स्टडी मैटेरियल मिलता है, बच्चों के शानदार रिजल्ट आते हैं। अब वीएमसी अपने प्रोग्राम वीआईक्यू का इंतजार कर रहा है जिसमें 6 तरह के लाभ हैं। इसमें साल की सबसे कम फीस से लेकर एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा स्कॉलरशिप, 100 घंटे तक की लाइव ऑनलाइन क्लासेज एक्स्ट्रा, फ्री प्रैक्टिस टेस्ट और भरपूर स्टडी मैटेरियल दिया जाता है।


Recent Comments