थत्यूड़,
दिनांक 02.06.2025 को वादी श्री कुलदीप भंडारी पुत्र श्री गुलाब सिंह, निवासी ग्राम रौतू की बैली, पोस्ट ऑफिस सुवाखोली, तहसील जौनपुर, थाना थत्यूड़, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना थत्यूड़ में तहरीर दी गई कि उनकी पत्नी श्रीमती कमला देवी (काल्पनिक नाम), उम्र लगभग 22 वर्ष, दिनांक 01.06.2025 को रात्रि करीब 09:00 बजे बिना किसी को बताए अपने घर से कहीं चली गई हैं और अभी तक वापस नहीं लौटी हैं।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना थत्यूड़ में गुमशुदगी क्रमांक 03/2025, धारा – गुमशुदगी मानव के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रकरण महिला संबंधी होने के कारण जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल द्वारा तत्काल थाना प्रभारी थत्यूड़ को त्वरित कार्रवाई कर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि गुमशुदा महिला का अपने पति से घरेलू विवाद हुआ था। इसी कारण गुमशुदा के परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई थी, जिसके चलते थाना परिसर में लगभग 50–60 लोग एकत्रित हो गए।
घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गईं।
टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और आसपास के क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
तत्परता से की गई इस कार्रवाई के फलस्वरूप गुमशुदा महिला को मात्र 24 घंटे से भी कम समय में मसूरी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने पति द्वारा की जाने वाली लगातार मारपीट और झगड़ों से तंग आकर स्वयं ही घर छोड़कर चली गई थी।
बरामदगी के पश्चात महिला को उसकी इच्छा और बयान के अनुसार परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सीसीटीवी निगरानी टीम:
- हे0का0 57 नापु कैलाश चौहान
- कानि0 53 नापु राजबीर सिंह
बरामदकर्ता पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह जीना
- अवर उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार
- हे0का0 77 नापु मुकेश सिलोड़ी
- कानि0 145 नापु दलीप कुमार
- कानि0 80 स0पु0 महेन्द्र चौहान
- महिला कानि0 119 नापु अंकिता


Recent Comments