देहरादून। लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा का आंदोलन आज सातवें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर डटे हुए हैं और सरकार से शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं।

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजकों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक सभी मांगों का समाधान नहीं होता, आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

धरना स्थल पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कलसी राठौर, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत, तथा लखवाड़ बांध एससी/एसटी समिति के अध्यक्ष जगमोहन चौहान सहित कई प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्वों ने पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।

धरना स्थल पर आज प्रमुख रूप से महिपाल सजवान, महेंद्र पुंडीर, संदीप तोमर, आनंद रावत, रामचंद्र रावत, सुंदर चौहान, रणबीर रावत, नरेंद्र पंवार, जयपाल राणा, नागेंद्र रावत, सुरेश रावत, दीपक रावत, संदीप रावत, धीरज रावत, अनिल पंवार, प्रवेश राणा, सबल रावत, रॉबिन सजवान समेत बड़ी संख्या में प्रभावित काश्तकार मौजूद रहे।

मोर्चा के नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन केवल मुआवजे की लड़ाई नहीं, बल्कि विस्थापितों के न्याय और पुनर्वास के अधिकार की आवाज है।