टिहरी : डोबरा चांठी पुल से लंबगांव तक सड़क खतरनाक हो गई है. जर्जर सड़कें कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डोबरा चांठी पुल को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हालत में है
एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल से लेकर गांव तक सड़क की बुरी दशा के चलते वाहन चालकों को और यात्रियों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। यात्रा सीजन के चलते इन दिनों बड़ी संख्या में यात्री सैम मुखम पहुंच रहे हैं। सैम मुखेम तक पहुंचने के लिए डोबरा चांठी पुल के माध्यम से लंबगांव से गुजरता है।फिलहाल भारी बारिश के कारण सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है. जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देश-विदेश से पर्यटक डोबरा चांठी पुल और सैम मुखम पहुंच रहे हैं। साथ ही यहां सड़क किनारे सुरक्षा के लिए क्रॉस बैरियर भी नहीं लगाए गए हैं.

सड़क को डबल लेन करने और डामरीकरण करने की मांग : सरकार ने तीन सौ करोड़ की लागत से डोबरा-चांठी पुल का निर्माण तो कर दिया है, लेकिन पुल को दोनों तरफ से जोड़ने वाली सड़क जर्जर हालत में है. ग्रामीण लंबे समय से खस्ताहाल पड़े ढुंगीधार-जाख-डोबरा और चांठी-लंबगांव मोटर मार्ग को डबल लेन और डामरीकृत करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

दो लाख लोगों की जान खतरे में : प्रतापनगर, थौलधार, जाखणीधार ब्लॉक से लेकर उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के करीब दो लाख लोग इस सड़क से आवाजाही करते हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। नवंबर 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मांग पर सड़क को डबल लेन करने की घोषणा की थी. लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी नहीं हो पाई है.

क्या बोले लोनिवि अधिकारी : लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी के अधिकारियों से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि लंबगांव मोटर मार्ग का टेंडर हो गया है। इस बारिश के बाद इसका डामरीकरण किया जाएगा। डामर बनाने का बजट भी तय कर दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में उत्तराखण्ड राज्य को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा विभागीय अधिकारियों को बधाई दी।