टिहरी। लखवाड़ बाँध प्रभावित काश्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आज दिनांक 14 नवंबर’2025 को परियोजना स्थल लोहारी में लगातार 22वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा,सभी प्रभावित काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं द्वारा लगातार 22दिनों से अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें स्थाई रोजगार, नई भूमि अधिग्रहण का प्रतिकार व एल. एंड टी. द्वारा बाहर किए गए स्थानीय युवाओं को वापस बहाल करने, स्थानीय प्रभावितो को कम्पनी में रोजगार मुहैया ना करवाने जैसे तमाम मुद्दे सम्मिलित हैं, अभी तक कोई भी सक्षम अधिकारी हमारे बीच वार्ता के लिए नहीं पहुंचे, शासन प्रशासन द्वारा भी काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं की अनदेखी की जा रही हैं जिससे सभी ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है,15 /11/2025 को जिला अधिकारी टिहरी ने वार्ता के लिए बुलाया है जिसमें की मोर्चे द्वारा चयनित व्यक्तियों को ही वार्ता के लिए सम्मिलित किया जाएगा, वार्ता के बाद समस्त काश्तकारों के साथ विचार विमर्श कर आगे धरना प्रदर्शन के संबंध में विचार किया जाएगा।

ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विगत 22 दिनों से आंदोलनरत काश्तकारों व बेरोजगार युवाओं की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है।
सभी बांध प्रभावितों का कहना है कि ज़ब तक उनकी सभी मांगों पर शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती तब तक ये आंदोनलन इसी प्रकार सुचारु रूप से चलता रहेगा। आज आंदोलन कारियो ने कहा अगर इन 2/3 दिनों में हमारी
23 सूत्री मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा
आज धरना स्थल पर महेंद्र सिंह पुंडीर, घनश्याम पुंडीर, संदीप रावत, सुरेश रावत, धीरज रावत,संदीप तोमर लखस्यार, कमल रावत, मोहन रावत, राम सिंह रावत, विक्रम रावत, प्रजन रावत, , अजबीर रावत, प्रदीप रावत, सुमित तोमर, दीपांशु चौहान,कपिल तोमर,आनंद रावत, रमेश चौहान, प्रदीप पुंडीर, प्रीतम रावत, राकेश सजवान, जसपाल सजवान, बलदेव रावत,
आदि उपस्थित रहे।



Recent Comments