देहरादून: सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय को गढ़वाल मंडल का नया आयुक्त बनाया गया है। वहीं सरकार ने टिहरी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों को भी बदल दिया है। डीएम रुद्रप्रयाग का कार्यभार संभाल रहे मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी टिहरी का कार्यभार सौंपा गया है। जबकि डीएम टिहरी सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है।
शासन ने सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय को आयुक्त गढ़वाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आईएएस सुशील कुमार के रिटायर होने के बाद यह पद खाली हो गया था. यह आदेश सेक्रेटरी पर्सनल कर्मेंद्र सिंह ने दिया है। सरकार ने यह बदलाव शनिवार देर रात किया है.

गौरतलब है कि सरकार ने कल देर रात तीन आईएएस अधिकारियों के पद बदलने का आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडेय को गढ़वाल मंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है. सरकार ने टिहरी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों का भी तबादला कर दिया है. डीएम टिहरी सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है।
जबकि रुद्रप्रयाग के डीएम का कार्यभार संभाल रहे मयूर दीक्षित को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले जून महीने में सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के बंपर तबादले किए थे. राज्य सरकार ने प्रदेश में कुल 36 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की. इसमें 22 आईएएस अधिकारी, 5 पीसीएस अधिकारी और सचिवालय सेवा सहित वित्त सेवा के अधिकारी शामिल हैं।


Recent Comments