कोटद्वार : गढ़वाल वन प्रमंडल से सटे कॉर्बेट नेशनल पार्क के गांवों में पिछले कई दिनों से बाघों का आतंक बना हुआ है. कॉर्बेट पार्क से सटे दर्जनों गांवों में पिछले कई दिनों से पांच बाघों का झुंड देखा जा रहा है. लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा, रिखणीखाल, धुमाकोट प्रखंडों में बाघ ने अब तक दो लोगों की जान ले ली है.क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बाघों ने 20 से अधिक मवेशियों को नोच डाला है। साथ ही बाघ के भय से लोगों में भय का माहौल है। वाघ ने पिछले दिनों लैंसडाउन के विधायक दिलीप सिंह रावत पर हमला बोला था। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी.
जिला प्रशासन ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के धूमाकोट तहसील क्षेत्र के रिखणीखाल तहसील अंतर्गत अगले आदेश तक 11 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. पौड़ी के डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि बाघों का झुंड हमलावर बन सकता है। इसके चलते पौड़ी जिले के रिखणीखाल और धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
डीएम द्वारा जारी आदेश की प्रति
रात में सुरक्षाकर्मियों और टार्च की मौजूदगी से उसकी जान बच गई। रिखणीखाल में कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास के गांवों में बाघों का झुंड घूमता देखा गया है और धूमाकोट क्षेत्र में एक झुंड सक्रिय देखा गया है। वन विभाग से इस क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की गई है। गढ़वाल वन प्रमंडल में बाघ क्षेत्रों के समीप के गांवों की निगरानी के लिए जल्द ही ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.
ताकि उनसे पल-पल का पता चल सके। गढ़वाल वन प्रमंडल के वनमंडलाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया है कि बाघ की घटना के बाद पिंजरा लगाने की अनुमति मिलने के बाद रिखणीखाल क्षेत्र के डल्ला गांव में पिंजरा लगाया गया है.


Recent Comments