मसूरी : नगरपालिका वार्ड नंबर 8 कैमल बैक रोड के रघुवीर निवास में काफी समय से लो वोल्टेज की समस्या थी जिससे स्थानीय लोग बिजली का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे थे. जिस पर क्षेत्रीय पार्षद गीता कुमाई ने बिजली विभाग को समस्या से अवगत कराया और समय-समय पर मामले को मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी के ध्यान में भी लाया गया. यहां कभी बिजली गुल हो जाती तो कभी ट्रांसफार्मर जल जाता।
जिसके चलते बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा रहा है. स्थानीय निवासी गायत्री देवी ने कहा कि कम वोल्टेज के कारण समस्या हो गई थी और सर्दियों में बिजली के उपकरण नहीं चल पाते थे, जिसके कारण उन्होंने सदस्य गीता कुमाई को सूचित किया, जिन्होंने इस समस्या का समाधान करवा दिया.
वहीं महादेव ने कहा कि क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या है, जिसकी सूचना पार्षद गीता कुमाई को दी और लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए पार्षद गीता कुमाई को धन्यवाद दिया और कहा कि वे समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही हैं ।प्रयास जारी रखें। वहीं एसडीओ बिजली विभाग पंकज थपलियाल ने बताया कि कैमल बैक रोड स्थित रघुवीर निवास में करीब 60 से सत्तर परिवार रहते हैं, जहां लो वोल्टेज की शिकायत रहती थी.
यहां सिंगल फेज लाइन होने के कारण उन्होंने विभाग को बताया और लगातार संपर्क बनाए रखा और अब यहां थ्री फेज केबल बिछाई जा रही है, दो-तीन दिन में काम पूरा हो जाएगा और यहां की समस्या दूर हो जाएगी।


Recent Comments