देहरादून : माफिया अतीक व अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जाएगा. हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम की अदालत में याचिका दायर कर आरोपी को समन जारी करने की मांग की थी.
सीजेएम ने पुलिस को आरोपी को आज कड़ी सुरक्षा में पेश करने का आदेश दिया है। अतीक और अशरफ की हिरासत में हत्याओं को लेकर पुलिस अधिकारियों ने देर शाम अदालत की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. फिलहाल तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।
अतीक के गुर्गों के डर से चारों को सोमवार को नैनी जेल से प्रतापगढ़ भेज दिया गया। अब जब वहां से कोर्ट लाया जाएगा तो सुरक्षाबलों की तैनाती की पूरी तैयारी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे।


Recent Comments