हल्द्वानी: नैनीताल समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में जाने वाले लोगों और पर्यटकों को अब जाम से राहत मिलेगी. काठगोदाम में रानीबाग चौराहे के चौड़ीकरण के साथ ही फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा। जिससे पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। नैनीताल जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने काठगोदाम रानीबाग स्थित भीमताल नैनीताल तिराहे का निरीक्षण किया।
इस दौरान सड़क चौड़ीकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि हल्द्वानी शहर में यातायात का दबाव कम करने और जाम मुक्त शहर बनाने के लिए 14 बिंदुओं का चयन किया गया है. इनमें रानीबाग चौराहा भी है, जहां पर अक्सर नैनीताल और भीमताल जाने वाले वाहनों का जाम लगा रहता है।

इसे देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. जिसमें रानीबाग चौराहे को चौड़ा करने और जल्द ही फ्लाईओवर बनाने के लिए डीपीआर तैयार की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान अक्सर जाम लगता है, इसलिए चौराहे के चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा. जहां बिजली और पेयजल लाइनों की शिफ्टिंग के साथ ही पेड़ों का कटान किया जाएगा।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को डीपीआर तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि रानीबाग चौक के चौड़ीकरण से नैनीताल, भीमताल, भवाली जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
चारधाम यात्रा रुकी, भारी बारिश से केदारनाथ धाम में तबाही , नेपाली परिवार पर पत्थर गिरा , एक की मौत


Recent Comments