हल्द्वानी,
शहर में ट्यूबवेलों के खराब होने का सिलसिला जारी है। पहले आदर्शनगर पीलीकोठी और महिला डिग्री कालेज परिसर नवाबी रोड वाले ट्यूबवेल खराब हुए और अब आस्था विहार पनचक्की वाले ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई है। इससे करीब 500 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि करीब डेढ़ साल बाद आस्था बिहार का ट्यूबवेल खराब हुआ है। तीन दिन में मोटर दुरुस्त करने के बाद पेयजलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। इस बीच पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि वार्ड पांच पालीशीट के तुलसीनगर में पानी का संकट बना हुआ है। करीब ढाई हजार परिवार प्रभावित हैं। पोखरिया ने जल्द पेयजलापूर्ति सुचारु करने की मांग की है। इधर नैनीताल रोड में 10 इंच व्यास वाली पेयजल लाइन टूटने से आवास विकास समेत तमाम क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित हुई है। सहायक अभियंता तिवारी ने बताया कि सडक निर्माण के दौरान लाइन टूटी है। गुरुवार की दोपहर तक लाइन दुरुस्त करने का काम चलता रहा।


Recent Comments