टिहरी : जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को होने वाली पुलिस कांस्टेबल/पीएसी/आईआरबी/फायरमैन (पुरूष/महिला) परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के सफल आयोजन हेतु गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । यह परीक्षा जिले के 20 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 18 दिसम्बर 2022 को एक ही सत्र में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित की जायेगी।
जिलाधिकारी डॉ. गहरवार ने परीक्षा को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों और केंद्र पर्यवेक्षकों को परीक्षा केंद्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. कहा कि किसी परीक्षा केंद्र में कंट्रोल रूम स्थापित कर इसकी जानकारी जिले के अन्य परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ आयोग के कंट्रोल रूम को भी देना सुनिश्चित करें।

सभी परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों/केन्द्र पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप प्रश्न पुस्तिकाओं के गोपनीय सीलबंद पैकेटों को खोलने, किसी महत्वपूर्ण गतिविधि एवं उत्तर पुस्तिकाओं के गोपनीय पैकेटों को सील करने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करायें. यह भी निर्देश दिया गया कि परीक्षा से एक दिन पहले, अपने-अपने केंद्रों पर एक ब्रीफिंग आयोजित की जाए, जिसमें निरीक्षकों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाए।
सभी प्राचार्य/केन्द्र पर्यवेक्षक एवं परीक्षा से संबंधित समस्त कर्मचारी ‘नो रिलेशन सर्टिफिकेट’ भरें। कहा कि परीक्षा केंद्र स्थित फोटोस्टेट मशीन रूम को सील करना सुनिश्चित करें। केन्द्र पर्यवेक्षक परीक्षा तिथि हेतु 03 सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन करें, जिसमें एक महिला शिक्षक/अधिकारी अवश्य हों। कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बैठने की व्यवस्था की जांच की जाए।
बताया जाता है कि प्रश्न-पुस्तिका के मुहरबंद पैकेट कोषागार से लेकर परीक्षा के दिन यथासम्भव परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें. सभी प्राचार्य/केन्द्र पर्यवेक्षक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्रश्न-पुस्तिका मिलने में विलम्ब न हो। कहा कि परीक्षा को लेकर कोई शंका होने पर समस्या का समाधान किया जा सकता है, इसके लिए वाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन और ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ियां या किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक/डिजिटल गैजेट लाने की अनुमति नहीं है. कक्ष निरीक्षक और परीक्षा से संबंधित कर्मचारी भी मोबाइल फोन परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकते हैं। कहा कि परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों/अधिकारियों के अलावा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों के गोपनीय पैकेटों को परीक्षा उपरान्त डाकघर तक ले जाने की व्यवस्था, प्रश्न पुस्तिका एवं लिखित परीक्षा में ओएमआर सीट, परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की उपस्थिति सीट आदि की भी जानकारी दी गयी.
एएसपी वी.डी डोभाल, एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, सीवीओ अशुतोष जोशी, सीईओ एल.एम. चमोला, सीएओे अभिलाषा भट्ट, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, ईई जल संस्थान एस.सी. नौटियाल, एडीआईओ भजनी भण्डारी, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल सहित बीडीओ, प्राचार्य, परीक्षा से जुड़े अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.


Recent Comments