रुद्रप्रयाग , PAHAAD NEWS TEAM
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंतर्गत बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल मरम्मत कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए अगले दो माह तक बंद रहेगा. कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाएगा। ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके। पुल पर वाहनों का आवागमन बंद होने से कई गांवों के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल काफी समय से जर्जर स्थिति में था। पुल पर कई स्थानों पर दुर्घटनाओं को दावत दे रहे थे । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में डीएम से उक्त मोटर मार्ग की मरम्मत की मांग की थी. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिसके बाद डीएम मनुज गोयल ने पहले एलएनटी और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारियों को पुल का संयुक्त निरीक्षण करने का आदेश दिया था. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने डीएम से पुल की मरम्मत सहित यातायात रोकने का अनुरोध किया था.
निरीक्षण दल के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने अगले 58 दिनों के लिए पुल को यातायात के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अधिकारियों को इस दौरान वैकल्पिक मोटर मार्गों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार 25 अगस्त तक इस पुल पर मरम्मत का कार्य व यातायात के लिए 25 अगस्त तक निषेध किया गया . मोटर पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक गांवों को बाजार पहुंचने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. .


Recent Comments